कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एक ओर जहां काशी वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू लागू किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। वहीं दुकानदार पीएम की इस मुहिम का फायदा व्यापारिक लाभ के रूप में उठा रहे हैं। इसके मद्देनजर शहर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार की सुबह से ही सब्जी-फल, किराना की मंडियों में खरीददारी को लेकर लोग पहुंचे। शहर सहित ग्रामीण अंचलों के बाजारों में उमड़ी भीड़ को देखते हुये दुकानदार सामानों का मनमाना दाम भी वसूल रहे हैं। सुंदरपुर सब्जी मंडी, सिगरा स्थित चंदुआ सट्टी, मंडुआडीह की सब्जी मंडी सहित अन्य इलाकों में सब्जियों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। आलू 25 से 30 रुपये प्रति किलो, प्याज 35 से 40 रुपये प्रति किलो के साथ ही अन्य सब्जियों के दाम बढ़ोतरी कर दी गई है।
आटा, दाल, तेल और चीनी का भी भाव बढ़ गया। पहड़िया स्थित मंडी में माल की आवक भी कम हो गई। आलू-प्याज के अलावा फलों की आवक थम गई है। फलों के दाम भी अचानक बढ़ गए। लगभग सभी फलों के दाम में 20 से 50 रुपये प्रति किलो की तेजी है। डीएम कौशलराज शर्मा का सख्त आदेश है कि खाद्य सामग्रियों के भाव नहीं बढ़ेंगे। जनता कर्फ्यू के दिन बाजार बंद रहेगा। खाद्य सामग्रियों की कालाबाज़री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।