कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राजधानी शिमला में अब एक नहीं तीन दिन बाजार बंद रहेंगे। पहले सिर्फ रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया था। शनिवार को शिमला व्यापार मंडल ने डीसी अमित कश्यप से मुलाकात की। व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाजार बंद किए जाएंगे ताकि कारोबारियों को इससे खतरा न रहे। अगले तीन दिन रविवार से मंगलवार तक बंद के दौरान कैमिस्ट, राशन, सब्जी और दूध की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा बाकी सब दुकानें बंद रहेंगी। शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि डीसी से मिलकर बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है। सभी कारोबारी इसमें शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि जिले के बाकी व्यापार मंडल भी शिमला व्यापार मंडल को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। जल्द ही ये भी बाजार बंद रखने की घोषणा करेंगे। सब्जी मंडी अध्यक्ष विशेश्वर नाथ का कहना है कि रविवार को पूरा बाजार बंद रहेगा और सब्जी मंडी भी बंद रहेगी। सोमवार से सुचारू रूप से सब्जियां बेची जाएंगी।
कोरोना वायरस: आज ही खरीद लें जरूरी सामान, शिमला में अब एक नहीं तीन दिन बंद रहेंगे बाजार